वियाग्रा और अनअप्रूव्ड ड्रग्स बेचने वाले ऐप्स पर गूगल ने कसी नकेल, प्लेस्टोर से हटाया
Image Credit: shortpedia
हालहि में Google ने ऐसे फेक ऐप्स को बैन कर दिया है, जो फेक हेल्थ टिप्स देकर सेहत के साथ खेलती थी और अनप्रूव्ड ड्रग्स को प्रमोट करती थीं या बेच रही थी.ऐसे में कुछ फेक ऐप्स ऐसे भी थे जो Brain Booster और herbal viagra बेचने का दावा कर रहे थे.गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा कि वह Body Burn 1000, Clyamax, Cognitin और Comatose जैसे अनाधिकृत दवाईयों और सप्लीमेंट्स का प्रचार और सेल को स्वीकार नहीं करेगा.इसके अलावा 22 malicious apps को भी हटाया गया है.