गूगल ने किया बड़ा ऐलान, बन्द करेगा गूगल प्लस
Image Credit: shortpedia
अमेरिकी कंपनी कैंब्रिज एनलिटिका ने फेसबुक के साथ मिलकर करोड़ो यूज़र्स का डेटा लीक किया था. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और पूरी दुनिया में फेसबुक को आर्थिक रूप से ऐसी मार पड़ी वह आज तक नही उभर पाया. अब दुनिया के नंबर 1 सर्च इंजन गूगल के सोशल प्लेटफॉर्म गूगल प्लस के 5 लाख एकाउंट में बग पाए जिनकी वजह से इन यूजर्स का डेटा सार्वजनिक हो सकता था. जिसकी वजह से कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से गूगल प्लस को बंद करने का ऐलान कर दिया है.