अहमदाबाद में खुला गूगल का पहला फ्यूचर क्लासरूम
Image Credit: webrazzi.com
अहमदाबाद के चांदलोडिया प्राथमिक हाई स्कूल में गूगल ने अपना पहला फ्यूचर क्लासरूम बना दिया है. इस क्लास रूम में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा साथ ही उन्हें होमवर्क भी ईमेल के जरिए ही भेजा जाएगा. और इसी के साथ वह अपना होमवर्क भी ऑनलाइन ही पूरा कर सकते हैं. फिलहाल इस क्लास रूम में 30 लैपटॉप एक टच स्क्रीन प्रोजेक्टर और वेब कैमरा भी लगाए गए हैं. गूगल इस क्लासरूम के जरिए भारत में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना चाहता है.