गूगल का डिजिटल असिस्टेंट सॉफ्टवेअर होगा 30 भाषाओ में उपलब्ध
गूगल जल्द ही अपने डिजिटल असिस्टेंट सॉफ्टवेअर को 30 भाषाओ में उपलब्ध कराएगा,जो कि अभी तक सिर्फ 8 भाषाओ को सपोर्ट करता था। यह घोषणा गूगल के वाइस प्रेजिडेंट निक फॉक्स ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में की है। गूगल का यह सॉफ्टवेर डिवाइस के स्पीकर से कनेक्ट रहता है। गूगल को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के मामले में ऐमजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, सैमसंग अदि कंपनियों से कॉम्पिटिशन मिल रहा है। गूगल का यह कदम अमेज़ॉन के ऐलेक्सा पावर्ड हार्डवेअर के लिए है।