स्पेशल स्पेस कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष से सूटकेस के जरिए होगी सामान की डिलीवरी
Image Credit: inversionspace.com
लास एंजेलिस स्थित अमेरिकी स्टार्टअप 'इनवर्जन स्पेस' ने ऐसा स्पेशल स्पेस कैप्सूल बनाया जिसके जरिए स्पेस से पृथ्वी पर सामान भेजा जा सकता है। इसके लिए एक रीएंट्री कैप्सूल विकसित किया जाएगा। 2021 में कंपनी ने एक करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी कैप्सूल को व्यवसायिक और रक्षा उद्योगों के लिए बनाना चाहती है, जिससे वैश्विक आपूर्ति वितरण करने के साथ-साथ स्पेस स्टेशन से आपूर्ति और वापसी में मदद मिल सकेगी।