Gnani.ai ने सेना के लिए तैयार किया ऑटोमेटिक स्पीच रिकॉग्निशिन सिस्टम
Image Credit: Shortpedia
बंगलूरू की Gnani.ai नाम की एक फर्म ने अब एक स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम को पेश किया है। जो देश की सीमाओं पर भाषा की समस्या का सबसे बड़ा समाधान साबित होगा। Gnani.ai द्वारा विकसित नया ऑटोमेटिक स्पीच रिकॉग्निशिन, मशीन ट्रांसलेशन और स्पीच-टू-टेक्स्ट सिस्टम चीनी भाषा को अंग्रेजी में अनुवाद बदलने में माहिर है। बता दें इससे पहले इसी फर्म ने पिछले साल भारतीय सेना को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिया है।