1 अरब अकाउंट वाला जीमेल हुआ 14 साल का
Image Credit: chip.pl
इलेक्ट्रॉनिक मेल की दुनिया में क्रांति लाने वाला Gmail आज 14 साल का हो गया. साल 2004 में इसकी शुरुआत हुई और जनता के लिए इसे 2007 में शुरू किया गया था. 2013 से पहले इसमें 1जीबी डाटा स्टोर कर सकते थे लेकिन उसके बाद इसमें 15 जीबी डाटा स्टोर कर सकते हैं. ईमेल के एक लाख एकाउंट ऐसे हैं जिन्हें आज तक एक बार भी नहीं खोला गया है. जबकि 75% से ज्यादा लोग Gmail को अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते है. Gmail से आप याहू और आउटलुक पर भी मैसेज भेज सकते हैं