Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Image Credit: Youtube
Fossil ने स्मार्टवॉच Gen 6 को लॉन्च किया। इसमें क्वालकॉम Snapdragon Wear 4100+ प्रोसेसर, 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा, ब्लड में ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टवॉच गोल डायल और अलग-अलग डिजाइन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 21,917 रुपये है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ Accelerometer, altimeter, ambient light, compass और gyroscope जैसे लेटेस्ट सेंसर्स मिलेंगे।