पहली बार मंगल से पृथ्वी पर आया सिग्नल, डीकोड करने की कोशिशें जारी
Image Credit: National Geographic
पहली बार मंगल ग्रह से पृथ्वी पर सिग्नल भेजा गया है। सिग्नल यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर ने भेजा। सिग्नल 24 मई की रात 9 बजे भेजा गया, जो 16 मिनट बाद पृथ्वी पर रिसीव हुआ। ये प्रयोग 'ए साइन इन स्पेस' प्रोजेक्ट के तहत हुआ। वैज्ञानिक जानना चाहते थे कि अगर किसी दूसरे ग्रह से पृथ्वी पर कोई सिग्नल भेजा जाएगा तो क्या वह रिसीव होगा।