'भारतीय Alexa से पूछते हैं कुछ ऐसे सवाल, कि चकरा जाता है उसका दिमाग'
Image Credit: Shortpedia
हालहि में अमेजन एलेक्सा के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि विविधताओं से भरे भारत में लोग हिंगलिश का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जैसे वे पूछते हैं, 'एलेक्सा आज वेदर कैसा है' या फिर 'ऐड नमक' या 'मिर्च टू माई शॉपिंग लिस्ट' तो एलेस्का को दो भाषाओं को समझने में काफी मेहनत करनी पड़ती है और खासतौर पर भारतीय लोग 'जी' लगाकर बात करते हैं जिसका सामना अक्सर एलेक्सा को भी करना पड़ता है जिसके लिए उसे खासी मशक्कत करनी पड़ती है.