Flipkart ने अपने साथ 50 हजार से ज्यादा दुकानदार जोड़े, अमेजन ने किया गोदामों का विस्तार
Image Credit: Shortpedia
फ्लिपकार्ट ने अपने साथ 50 हजार से ज्यादा दुकानदार जोड़े। 'बिग बिलियन डेज' सेल के दौरान लाखों ग्राहकों को व्यक्तिगत और फास्ट ई-कॉमर्स एक्सपीरिंयस देने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया। कंपनी अब 850 से अधिक शहरों में फास्ट डिलिवरी कर सकेगी। वहीं फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंदी अमेजन ने विशाखापत्तनम, फारुखनगर, मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद में पांच नए गोदाम और देशभर में आठ गोदामों का विस्तार करने की घोषणा की।