पहली बार मानव को बैठाकर हाइपरलूप का लास वेगास में परीक्षण
Image Credit: Shortpedia
लास वेगास में पहली बार वर्जिन हाइपरलूप पर मानव यात्री बिठाकर परीक्षण हुआ। परीक्षण 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर हुआ। दावा है कि इसकी रफ्तार 960 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकेगी। हाइपरलूप फिलहाल 500 मीटर लंबा है। कंपनी के मुताबिक, जल्द ऐसे हाइपरलूप पॉड बनेंगे। जिसमें 30 लोग साथ बैठ सकेंगे। जो ट्रेन के कोच की तरह होंगे। कंपनी के प्रमुख तकनीकी अधिकारी जोश जिगल और सारा लुशियन परीक्षण में शामिल हुए थे।