व्हाट्सएप में खामी खोजकर इस स्टूडेंट ने बनाई अपनी पहचान, फेसबुक ने दिया इनाम
Image Credit: shortpedia
केरल के एक 19 उम्र के बीटेक करने वाले छात्र अनंतकृष्णा ने मेसैजिंग एप व्हाट्सएप में मेमोरी करप्शन बग को ढूंढकर टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है| इस छात्र ने न केवल व्हट्सएप की खामी से दुनिया को अवगत कराया बल्कि इसका सोल्युशन भी दिया है| जिसके लिए फेसबुक ने अनंतकृष्णा को 34000 रूपए नकद और अपने हाल ऑफ़ फेम में इस साल की लिस्ट में 80 वे पद पर जगह दी है|