त्वचा कैंसर के लिए दुनिया की पहली mRNA वैक्सीन का अंतिम परीक्षण शुरू
Image Credit: newsbyte
कैंसर से निपटने की राह में वैज्ञानिकों के हाथ एक जल्द ही बड़ी उपलब्धि लग सकती है। वैज्ञानिकों ने त्वचा कैंसर के लिए दुनिया की पहली mRNA वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है। ये वैक्सीन हर मरीज के लिए खास तौर से बनाई जाएगी, जो शरीर की कैंसर कोशिकाओं को खत्म करेगी। विशेषज्ञों ने पहले कैंसर को स्थायी रूप से ठीक करने में इस वैक्सीन की क्षमता को 'अभूतपूर्व' बताते हुए सराहना की है।