फ्रांसीसी सरकार के आगे झुका फेसबुक, समाचारों के लिए देगा पैसा, फ्रांसीसी वर्जन करेगा लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक फ्रांसीसी सरकार के आगे झुका। अब दिग्गज टेक कंपनी फ्रांसीसी समाचार सामग्री के लिए लेखकों को पैसा अदा करेगा। इसके अलावा फेसबुक अगले साल अपने प्लेटफॉर्म का फ्रांसीसी वर्जन भी लॉन्च करेगा। उसने फ्रांस के 300 प्रकाशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एलाएंस डी ला प्रेसे डी इनफॉर्मेशन जेनरल के साथ इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं और प्रकाशकों के लिए ऑनलाइन सूचना की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए लाइसेंस समझौता किया है।