डाटा चोरी के बाद FB ने मार्क जुकरबर्ग की बढ़ाई सुरक्षा, इस साल खर्च किए 140 करोड़ रुपये
Image Credit: shortpedia
फेसबुक पर पॉलिटिकल स्कैंडल्स और यूजर्स के डाटा लीक होने के चलते कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के लिए खतरा काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए बीते साल कंपनी ने उनकी सुरक्षा पर 2 करोड़ डॉलर यानि 140 करोड़ रुपये खर्च किए है. यह रकम 2016 में खर्च किए रकम से 4 गुना ज्यादा है. कंपनी द्वारा रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, जुकरबर्ग और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 2018 में 2 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.