बच्चों के लिए इंस्टाग्राम ऐप ना लॉन्च करे फेसबुक, मार्क जुकरबर्ग से मांग
Image Credit: shortpedia
फेसबुक का दुनियाभर में बड़ा यूजरबेस है और कंपनी लगातार नए बदलाव करती रहती है। पिछली दिनों सामने आया कि फेसबुक अपनी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का एक वर्जन बच्चों के लिए तैयार कर रही है। अब एक एडवोकेसी ग्रुप ने फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग को लेटर लिखकर यह ऐप ना लॉन्च करने की मांग की है। ग्रुप ने लेटर में लिखा है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ऐसी ऐप 'बड़ा खतरा' बन सकती है।