फेसबुक की नई प्रोडक्ट टीम डिजिटल वर्ल्ड metaverse पर करेगी काम
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक एक प्रोडक्ट टीम बना रही है, जो डिजिटल वर्ल्ड metaverse पर काम करेगी। जिसमें यूजर्स विभिन्न डिवाइस के जरिए वर्चुअली एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे। मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक, मेटावर्स के बारे में एक सन्निहित इंटरनेट के रूप में सोच सकते हैं, जहां यूजर्स केवल सामग्री देखने के बजाय उसे महसूस कर सकेंगे। ओकुलस वीआर हेडसेट जैसे हार्डवेयर विकसित हो रहे हैं। एआर ग्लास और रिस्टबैंड भी बन रहे हैं।