फेसबुक पर अमेरिका के 40 राज्य एक साथ करेंगे केस: रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
हालिया एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अविश्वास उल्लघंन जांच और गोपनीयता की सुरक्षा न रखने के मामले को लेकर न्यूयॉर्क राज्य के नेतृत्व में अमेरिका के 40 से ज्यादा राज्य फेसबुक पर एक साथ केस करने जा रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में जस्टिस डिपार्टमेंट ने गूगल पर केस किया था। फेसबुक पर एक आरोप लगता रहा है कि वह छोटे विरोधियों को बड़ी राशि देकर खरीदता है।