Facebook ने Messenger और Instagram के लिए खास फीचर किया लॉन्च
Image Credit: shortpedia
Facebook ने अपनी मोबाइल ऐप Instagram और Messenger के बीच इंटीग्रेशन बेहतर बनाने के लिए कई नये फीचर लॉन्च किये हैं। इनमें क्रोस-ऐप ग्रुप चैट, ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर और पोल आदि शामिल हैं। क्रोस-ऐप ग्रुप चैट फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम और मैसेंजर कॉन्टैक्ट्स के बीच ग्रुप चैट करने की अनुमति देता है, वहीं ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर फीचर से यूजर्स ग्रुप में अन्य सदस्यों को टाइपिंग करते हुए देख सकते हैं।