13 साल से छोटे बच्चों के लिए नया इंस्टाग्राम बना रही है फेसबुक
Image Credit: Shortpedia
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक का दुनियाभर में बड़ा यूजरबेस है और बच्चे इसका नया टारगेट यूजरबेस बनने वाले हैं। अब फेसबुक अपने फोटो-शेयरिंग टूल इंस्टाग्राम का नया वर्जन 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए डिजाइन कर रही है। नए इंस्टाग्राम वर्जन के साथ फेसबुक की कोशिश इंटरनेट यूजर्स की नेक्स्ट जेनरेशन को सोशल नेटवर्क से जोड़ने की होगी। जल्द यूट्यूब किड्स ऐप की तर्ज पर इंस्टाग्राम किड्स ऐप भी लॉन्च हो सकती है।