चेहरा स्कैन टेक्नोलॉजी को लेकर विवादों में FB, 70 लाख लोगों को देना पड़ सकता है हर्जाना
Image Credit: shortpedia
हालहि में अमेरिका की इलिनोइस के नागरिकों ने चेहरा स्कैन करने की फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर FB के खिलाफ कोर्ट में 2.48 लाख करोड़ रुपये का क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया था. वहीं याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फेसबुक की अपील को ठुकरा दिया है. इस केस को हारने के बाद FB अब 70 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 71 हजार से 3.55 लाख रुपये तक हर्जाना देगी. हालांकि FB ने SC से मदद मांगी है.