एनालिटिका डेटा घोटाले के बाद फेसबुक ने बंद किये हजारों ऐप
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक ने संदेह में आने वाले करीब 400 ऐप डेवलपर्स से जुड़े हजारों ऐप्स को बैन कर दिया है। दरसल कैंब्रिज एनालिटिका डेटा चोरी मामले में इन ऐप्स पर संदेह हुआ था जिसके बाद फेसबुक ने ये कदम उठाया है। हालांकि अभी इनमें से कुछ ऐप की जांच चल रही है कि ये ऐप नुकसानदेह है या नही। कम्पनी ने इस ऐप्स डेवलपर जांच प्रोग्राम की शुरुआत सन 2018 में कई थी।