फेसबुक पर टेक्सास में फेस रिकॉग्नाइजिशन तकनीक में सिक्योरिटी और प्राइवेसी के उल्लंघन का आरोप
Image Credit: Reuters
फेसबुक पर टेक्सास में चेहरा पहचानने की तकनीक में सुरक्षा और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप लगा। टेक्सास के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि फेसबुक पर मुकदमा दायर किया गया है। आरोप है कि फेसबुक ने बिना सहमति लिए टेक्सास के लाखों लोगों का बायोमेट्रिक डाटा एकत्र किया है। उसने तस्वीरों और वीडियो से भी बायोमेट्रिक जानकारी हासिल की जिनको यूजर्स ने अपलोड किया, परंतु गोपनीय जानकारी साझा करने की सहमति नहीं दी।