फेसबुक के चल रहे है बुरे दिन, कंपनी को अब तक 48 बिलियन डॉलर का नुकसान
डेटा लीक मामले के बाद लोगों द्वारा डिलीट फेसबुक की शुरुआत कर दी गई है. इसका फेसबुक पर बहुत बुरा असर हुआ है. इन दिनों फेसबुक से कई बड़ी कंपनियां अपने पेज डिलीट कर रही हैं. जिसके कारण कंपनी की कमाई में करीब 4875 अरब रुपयों का नुकसान हुआ है. इन कंपनियों में टेस्ला,SpaceX,मोजला और कॉमर्ज़बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल है. इन कंपनियों ने फेसबुक को विज्ञापन देने भी बंद कर दिए है.जिसकी वज़ह से फेसबुक शेयर्स में 13% तक गिरावट हुई है.