ईवीएम का लैपटॉप चार्ज करने वाला पहला पावरबैंक भारत में लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
ईवीएम ने भारत में पहला ऐसा पावरबैंक लॉन्च किया। जिससे कोई लैपटॉप चार्ज हो सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले बाजार में मोबाइल, हेडफोन और स्पीकर चार्ज करने वाले पावरबैंक ही मौजूद थे। इस 20,000 एमएएच वाले पावरबैंक से सी-पोर्ट वाले नए लैपटॉप चार्ज हो सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड ईवीएम ने अपने इस खास पावरबैंक को EVM ENLAPPOWER नाम दिया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।