साइबर अटैक की जद में देश का हर तीसरा मोबाइल- रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
देश में बीते 6 महीने में साइबर हमले 8 गुना बढ़े। आलम ये है कि देश में हर तीसरा मोबाइल साइबर हमले की जद में है। चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के अनुसार, 97% कंपनियां और संस्थान साइबर हमलों की जद में हैं। 46% कंपनियों या संस्थान के किसी न किसी कर्मचारी या विद्यार्थी ने साइबर हमले की मदद करने वाले सॉफ्टवेयर या एप अपने फोन में डाउनलोड कर रखे हैं।