यूरोपीय प्रकाशक परिषद ने गूगल पर ठोका दावा, डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय के खिलाफ अविश्वास जताया
Image Credit: Search engine land
यूरोपीय प्रकाशक परिषद ने गूगल के डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय के खिलाफ अविश्वास जताते हुए यूरोपीय आयोग में शिकायत दर्ज कराई। गूगल ने 2020 में ऑनलाइन विज्ञापनों से करीब 147 अरब डॉलर की कमाई की। आरोप है कि प्रेस प्रकाशक गूगल की तकनीक के कब्जे में हैं। ईपीसी अध्यक्ष क्रिश्चियन वान थिलो ने कहा कि अब समय है कि यूरोपीय आयोग ऐसे फैसले करे जिससे गूगल को वास्तविक बदलाव करने होंगे।