आरोग्य सेतु ऐप पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एथिकल हैकर ने उठाये सवाल, सरकार का दावा - सभी जानकारियां सुरक्षित
Image Credit: Shortpedia
फ्रांस के एक एथिकल हैकर ने आरोग्य सेतु ऐप पर 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा बताया था और इस विषय पर सरकार से बात करने को कहा था। इसपर सफाई देते हुए आरोग्य सेतु टीम ने कहा है कि, "हम लगातार सिस्टम को अपग्रेड और उसकी टेस्टिंग पर काम कर रहे हैं। हमारी हैकर से बात हो चुकी है। किसी यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है।"