नेत्रहीन को रोशनी और रीढ़ के रोगी को हष्ट-पुष्ट बनाएंगे एलन मस्क, ला रहे हैं दुनिया के लिए नई तकनीक
Image Credit: Shortpedia
खबर है कि एलन मस्क की कंपनी एक खास तकनीक पर काम कर रही है। कंपनी इंसानी दिमाग में एक चिप लगाएगी। जिसके बाद नेत्रहीन भी इस दुनिया को देख सकेंगे। मस्क ने कहा कि जन्मांध लोगों की आंखों में न्यूरालिंक की सहायता से रोशनी लाई जा सकती है। रीढ़ की हड्डी टूटने से पूरी तरह अक्षम लोगों को फिर हष्ट-पुष्ट बनाने में भी न्यूरालिंक की तकनीक मददगार साबित होगी।