देश में अगले 4 सालों में 78 हजार करोड़ रुपये का होगा एडटेक मार्केट
Image Credit: inc42
कोरोना काल में भारत का एडटेक बाजार तेजी से बढ़ा, क्योंकि इसमें घर बैठे पठाई का मौका मिलता है। बता दें आगामी 4 सालों में एडटेक मार्केट सालाना 39% की दर से बढ़कर 10.4 अरब डॉलर यानी 77.89 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस अवधि तक इसके पेड यूजर्स बढ़कर 3.70 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। महज 8 महीने में ही एडटेक मार्केट भारत का पसंदीदा क्षेत्र बन गया।