सौरमंडल में छिपा हो सकता है पृथ्वी जैसा ग्रह- रिपोर्ट
Image Credit: newsbyte
सौरमंडल का एक धुंधला क्षेत्र है जिसके बारे में अभी तक अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। इस कारण से अनुमान लगाया जा रहा कि सूर्य की रोशनी से दूर कोई बड़ा ग्रह भी आसानी से वैज्ञानिकों की नजर से बच सकता है। द एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों को नेप्च्यून की कक्षा से परे ट्रांस-नेप्च्यूनियन ऑब्जेक्ट्स (TNO) मिला है, जो पृथ्वी के समान कोई ग्रह हो सकता है।