नैनो फॉर्मूला के जरिए पीयू के शोधकर्ताओं ने कैंसर की दवाओं को बनाया अधिक असरदायक
Image Credit: Shortpedia
हालिया पंजाब यूनिवर्सिटी के फार्मास्युटिकल विभाग की शोधार्थी टीनू शर्मा ने स्तन कैंसर व लीवर कैंसर पर शोध किया। शोध में कृष्णकमल पौधे के फूल से निकलने वाले केमिकल क्राइसिम पर काम किया। क्राइसिम ब्रेस्ट कैंसर पर काबू पाने का काम करता है इसका प्रभाव शरीर पर 0.003 फीसदी ही होता है। वहीं नैनो फॉर्मूला तैयार किया और इस क्राइसिम के प्रभाव को रिसर्च के जरिए बढ़ाकर 0.027 फीसदी कर दिया जिससे कैंसर की रोकथाम जल्दी होगी।