मेक्सिको की संसद में पेश किए गए 'एलियन के कंकालों' पर डॉक्टरों ने किया ये दावा
Image Credit: Newsbyte
कुछ दिनों पहले मेक्सिको की संसद में 2 कथित एलियन के कंकालों का प्रदर्शन किया गया था। अब एलियन के कंकालों का परीक्षण करने वाले मैक्सिको के डॉक्टरों ने दावा किया है कि उन्हें इन शवों की खोपड़ियों में किसी भी तरह के हेरफेर या इंसानी दखल का कोई सबूत नहीं मिला है। दरअसल, कई वैज्ञानिकों और पुरातत्वविदों का कहना था कि एलियन के शवों के साथ छेड़छाड़ की गई है और इनमें मानव या जानवरों की हड्डियां मिली हैं।