नीति आयोग ने लॉन्च की DigiBoxx, मुफ्त में मिलेगी 20 जीबी की क्लाउड स्टोरेज सर्विस
Image Credit: Shortpedia
नीति आयोग ने DigiBoxx नामक स्वदेशी क्लाउड स्टोरेज सर्विस शुरू की। जिसके तहत 20 जीबी की क्लाउड स्टोरेज सर्विस मुफ्त में मिलेगी। इसकी कीमतें काफी किफायती हैं। यहां स्टोर होने वाला डाटा भारत में ही रहेगा। DigiBoxx को फिलहाल वेब पर एक्सेस होगा। एंड्रॉयड और आईओएस की सेवा जल्द लॉन्च होगी। इसमें ऑन-डिमांड, रियल टाइम एक्सेस और एडिटिंग जैसी कई सुविधाएं हैं। इसमें सभी फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है।