दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी मांग, रजिस्टर हुए कुल वाहनों में 8.2 प्रतिशत हैं EVs
Image Credit: Newsbyte
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में साल 2021-22 का बजट पेश किया। दिल्ली सरकार के बजट से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल रजिस्टर्ड हुए कुल नए वाहनों में 8.2 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन (EV) थे। दूसरी तरफ, 6,123 वाहनों को राज्य EV फंड से सब्सिडी दी गई है। इसके अलावा EV सेगमेंट से जुड़े अन्य चीजों की भी रिपोर्ट भी बजट में शामिल की गई थी।