पुराने पंखे और बाइक के टायरों से बनाया जाएगा दिल्ली का नया "दर्शन पार्क"
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को दिल्ली में साउथ एमसीडी ने भारत दर्शन पार्क बनाने की शुरुआत की, वेस्ट टू वंडर पार्क की सफलता के बाद यह फैसला लिया है। स्मारकों का निर्माण साउथ एमसीडी के स्टोर में पड़े कबाड़ से होगा। इसमें कार और बाइक के टायर, नट बोल्ट एवं अन्य सामान के अलावा पुराने पंखे आदि का इस्तेमाल किया जाएगा।प्रोजेक्ट से जुड़े साउथ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 17 आकृतियां अभी तक तय की जा चुकी है।