26 करोड़ से ज्यादा Facebook युजर्स का डाटा हुआ लीक
Image Credit: Shortpedia
267 मिलियन यानि 26 करोड़ 70 लाख Facebook यूजर्स का डाटाबेस सामने आया, जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता है। डाटा में यूजर नेम, फोन नंबर और यूजर आईडी समेत कई निजी डिटेल्स शामिल हैं। डाटाबेस को साइबर सिक्योरिटी फर्म Comparitech ने खोजा है। यूजर्स को फिशिंग स्कीम या स्पैम मैसेजस् आ सकते है। गौरतलब है कि डाटाबेस पिछले हफ्ते डाउनलोड के लिए एक ऑनलाइन हैकर फोरम पर उपलब्ध था।