खतरे में भारत के साढ़े चार लाख क्रेडिट और डेबिट कार्ड
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में सिंगापुर स्थित साइबर सिक्योरिटी फर्म आईबी के मुताबिक भारतीय बैंकों के लगभग 4.5 लाख क्रेडिट और डेबिट कार्ड को जोकर के स्टाश पर 9 डॉलर में बेचा जा रहा है। ग्रुप-आईबी ने 5 फरवरी को जोकर के स्टाश पर अपलोड किए गए 4,60,000 से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले डेटाबेस का पता लगाया है, इनमें से 98% से अधिक कार्ड भारत के नामी बैंकों के हैं।