ऑलवेज ऑन डिस्पले के साथ Crossbeats Ignite Pro सीरीज़ स्मार्टवॉच लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
भारत में एक लीडिंग कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड, Crossbeats ने आज एक एडवांस Ignite Pro सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें दो टाइमपीस शामिल हैं। बता दें कि जहां इग्नाइट Pro सेगमेंट में सबसे बड़ी स्क्रीन वाली एक एंट्री-लेवल स्मार्टवॉच है, वहीं Ignite S3 Pro स्प्लिट-स्क्रीन और वॉलेट सुविधाओं के साथ सेगमेंट की पहली सस्ती ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। 2,999 रुपये और 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर, स्मार्टवॉच crossbeats.com पर उपल्बध हैं।