डिजिटल बना दिल्ली हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाला कोर्टरूम बना 'पेपरलेस'
Image Credit: shortpedia
साल 2017 से सुप्रीम कोर्ट को पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल कर दिया गया है. इस मुहिम में दिल्ली हाईकोर्ट कैसे पीछे रह सकता था. ऐसे में पहली बार दिल्ली हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर 1 'ई कोर्ट' बन गया है. इस मुहिम पर जोर तब दिया गया जब नए जीफ जस्टिस डी एन पटेल ने पहल की. ऐसा चीफ जस्टिश डी एन पटेल की बेंच का पेपरलेस होने के बाद हुआ है.