आर्टेमिस-1 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू, आज शाम होगा लॉन्च
Image Credit: Financial Express
नासा के आर्टेमिस-1 के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हुई। यह फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से आज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे लॉन्च होगा। आर्टेमिस-1 के तहत नए स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ऑरियन क्रू कैप्सूल की पहली टेस्ट फ्लाइट होगी। 322 फुट लंबा रॉकेट नासा का सबसे पावरफुल रॉकेट है। यह रॉकेट करीब 42 दिनों के मिशन पर बिना चालक दल वाले ऑरियन स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करेगा।