नैस्कॉम सीओई ने कोरोना से निपटने के लिए बनाया मास सेनिटाइजिंग सॉल्यूशन, एडवांस सेनिटाइजेशन चैंबर
Image Credit: shortpedia
हालिया नैस्कॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गुरुग्राम की इन्क्यूबेटेड कंपनी टॉर्चिट ने कोरोना को मात देने के लिए कई उपकरण बनाए हैं। टॉर्चिट ने ऑटोमेटेड सेनिटाइजेशन चैंबर बनाया है जिसके माध्यम से बड़े दफ्तरों और बड़े लोगों के एकत्र होने वाली जगहों को संक्रमणमुक्त किया जा सकता है। इस तर्ज पर सेनिटाइजेशन डोर भी बनाया है जिसे कोई भी किसी बिल्डिंग, सार्वजनिक जगहों और अस्पतालों के प्रवेश और निकास द्वार पर लगाया सकता है।