Coolpad Cool 12A स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Image Credit: Shortpedia
Coolpad Cool 12A चीन में लॉन्च हुआ। फोन में 4000 mAh की बैटरी और एचडी डिस्प्ले है। फोन में तीन कैमरे हैं। फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। फोन में 6.3 इंच का आईपीएस LCD एचडी प्लस डिस्प्ले, साइड-माउटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर और Spreadtrum चिपसेट है। चीन में Coolpad Cool 12A की कीमत 599 चीनी युआन यानी करीब 6,500 रुपये रखी गई है।