ट्विटर ने 'मास्टर', 'स्लेव' और 'ब्लैकलिस्ट' जैसे शब्द हटाए, गूगल की ब्लैकलिस्ट/व्हाइटलिस्ट शब्द यूज करने से मनाही
Image Credit: Shortpedia
रंगभेद के खिलाफ उपजे विश्वव्यापी विरोध-प्रदर्शनों के बीच भाषा को सहज बनाने के लिए ट्विटर ने प्लेटफार्म से 'मास्टर', 'स्लेव' और 'ब्लैकलिस्ट' जैसे शब्द हटाए। प्रोग्रामिंग कोड्स में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल होता रहा है। ट्विटर 'whitelist'को 'allowlist' और 'master/slave' को 'leader/follower' में रिप्लेस करेगी। GitHub भी 'मास्टर' शब्द को बदलेगी। जेपी मॉर्गन भी पुरानी कोडिंग टर्म छोड़ेगी। गूगल ने भी डेवलपर्स से ब्लैकलिस्ट/व्हाइटलिस्ट शब्द यूज ना करने को कहा।