क्लबहाउस का डाटा लीक, हैकर्स के निशाने पर करीब 13 लाख यूजर्स
Image Credit: latestly
क्लबहाउस का डाटा लीक हुआ। 'ऑडियो-ओनली' एप्लीकेशन के 13 लाख यूजर्स का डाटा हैकर फोरम तक पहुंचा। लीक डाटा में नाम, सोशल मीडिया प्रोफाइल, यूजर आईडी, फोटो यूआरएल, ट्विटर-इंस्टाग्राम हैंडल, फॉलोअर्स की संख्या, अकाउंट बनाने की तारीख समेत कई अन्य विवरण शामिल हैं। डाटा लीक को लेकर क्लबहाउस ने फिलहाल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। हालांकि लीक डाटा में कानूनी दस्तावेजों या क्रेडिट कार्ड जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल नहीं है।