टिक-टाॅक बैन पर Chingari ऐप ने बनाई जगह, 1 करोड़ 10 लाख बार हुआ डाउनलोड
Image Credit: Shortpedia
चाइनीज ऐप टिक टाॅक के बैन होने के बाद भारतीय ऐप Chingari App तेजी से लोगों के स्मार्टफोन का हिस्सा बनता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस ऐप को 22 दिन के अंदर 1 करोड़ 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा भी चिंगारी ऐप से जुड़ गए हैं। वहीं कंपनी के को-फाउंडर विश्वात्मा नायक का कहना है, 'यह ऐप 100% भारतीय है।