4 मार्च को चांद से टकराएगा चीनी रॉकेट का टुकड़ा, खगोलविदों ने किया खुलासा
Image Credit: NPR
चीनी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा भेजे गए मिशन चांग 5 टी1 के रॉकेट लॉन्ग मार्च का एक टुकड़ा 4 मार्च को भारतीय समयानुसार, शाम 6 बजकर 2 मिनट पर चांद से टकराने वाला है। खगोलविदों के खुलासे से पहले माना जा रहा था ये टुकड़ा एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा प्रक्षेपित रॉकेट फाल्कन 9 का है। चीनी रॉकेट के तीसरे चरण का हिस्सा अब चंद्रमा से टकराने जा रहा है।