भारतीय हेल्थकेयर वेबसाइट को निशाना बना रहे हैं चीनी हैकर्स, अभी तक 6.8 मिलियन डाटा किया चोरी
Image Credit: shortpedia
हालहि में अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म फायरआई ने रिपोर्ट पेश करते हुए दावा किया कि चीनी हैकर्स ने भारतीय हेल्थकेयर वेबसाइट को हैक किया है और फर्म ने दावा किया करीब 68 लाख रिकॉर्ड्स चुराए हैं जिनमें मरीजों से लेकर डॉक्टरों का डाटा भी शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर का नाम फॉलनस्काई519 है, जो हेल्थ डाटा को 1 अक्टूबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक इंटरनेशनल मार्केट में हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और वेब पोर्टल पर बेच रहा था.