समुद्री ताकत को बढ़ाने के लिए चीनी नौसेना से शामिल किया पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर
Image Credit: shortpedia
चीन ने अपनी समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए मंगलवार को अपनी नौसेना में औपचारिक रूप से अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर शैंगडोंग को शामिल कर लिया है. लिओनिंग के बाद यह चीन का दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर है. यह 65 हजार टन का जहाज HMS क्वीन एलिजाबेथ के साथ होगा. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और इटली के बाद चीन ऐसा देश है जिसके पास दो या दो से ज्यादा एयरक्राफ्ट कैरियर हैं.